कासगंज: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल को समाप्त हो रही है. इसके बाद स्क्रूटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रशासन इसके लिए तैयारियां कर रहा है. स्वयं जिलाधिकारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर बात की.
जिलाधिकारी ने कहा कि 5 अप्रैल से बैलेट पेपर पर अंतिम चरण का कार्य और ईवीएम की तैयारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन जिन्हें वोटर पर्ची बांटनी हैं और जो बूथों पर व्यवस्था बनाएंगे उनसे सीधा संवाद किया जा रहा है.
बता दें कि 4 अप्रैल को नामांकन करने की अंतिम तिथि है. 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 8 अप्रैल को 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी. 23 मार्च को मतदान होगा.