कासगंज: जनपद में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधीक्षक पर सपा की मानसिकता से कार्य करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्साधीक्षक को दो दिन के अंदर स्वास्थ्य केंद्र से हटाने का अल्टीमेटम देते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
मामला कासगंज जनपद के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां अभी कुछ दिन पूर्व ही चिकित्साधीक्षक के स्थानांतरण के चलते डॉक्टर उत्कर्ष यादव को प्रभारी चिकित्साधीक्षक बनाया गया था. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चिकित्साधीक्षक डॉक्टर उत्कर्ष यादव की मानसिकता समाजवादी पार्टी वाली है और स्वास्थ्य केंद्र को इन्होंने सपा का गढ़ बना दिया है. इनका व्यवहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा नहीं रहता है. इसी बात को लेकर दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्साधीक्षक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.
दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस वजह से भी थी कि अभी कुछ दिन पूर्व प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉक्टर उत्कर्ष यादव ने संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान का फीता काटकर उद्घाटन सपा नेता और उच्चतर शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर नीरज किशोर से करवा दिया था. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश था जो आज फुट पड़ा. सीएचसी पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता रितेश मिश्रा ने बताया कि हमारी सरकार में हमारे ही कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया गया है. सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र को सपा कार्यालय बना दिया गया है. रितेश मिश्रा ने प्रभारी चिकित्साधीक्षक को दो दिन के अंदर हटाये जाने का अल्टीमेटम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दिया है. न हटाये जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.