कासगंज : उत्तर प्रदेश में कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों का स्वरूप बदलने की तैयारी चल रही है. आधारभूत सुविधाएं परिषदीय विद्यालयों में हों, इसके लिए सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के माध्यम से बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है. कासगंज जनपद के विद्यालयों में भी इस योजना के तहत बेहतर विकास कार्य हुए हैं जिसके चलते कासगंज को प्रदेश में कायाकल्प योजना में दूसरा स्थान मिला है. आख़िर यह कैसे संभव हुआ? इस बारे में ईटीवी भारत ने कासगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार से बात की.
पूर्व में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बड़ी दयनीय थी. मूलभूत सुविधाओं का विद्यालयों में अभाव था. बच्चों के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का स्तर भी गिर गया था. जनपद में कई विद्यालय ऐसे थे जिनमें विद्यार्थियों की संख्या मात्र 6 या 7 थी. एक विद्यालय में तो सिर्फ एक छात्र का ही नामांकन हुआ था लेकिन कायाकल्प योजना ने इन सभी परिषदीय विद्यालयों में प्राण फूंक दिए. ऐसा लगा मानो स्कूलों को संजीवनी मिल गयी हो.
यह भी पढ़े-नए निर्माण में लगा रहे पुराना सामान, कैसे होगा परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प
कासगंज जनपद में कुल परिषदीय विद्यालयों की संख्या 1263 है जिनमे 1062 विद्यालयों का कायाकल्प योजना के माध्यम से स्वरूप बदल चुका है. बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार बताते हैं कि हमने ज़िले के बड़े अधिकारियों के साथ बैठकें कर एक प्रारूप तैयार किया जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों के सहयोग से ज़िले की सभी पंचायतों में सख़्ती से विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर विकास कार्य कराने के निर्देश दिए. समय-समय पर कराए जा रहे कार्यों की मौके पर पहुंचकर समीक्षा की गई. इसी का परिणाम है कि आज कासगंज जनपद कायाकल्प योजना में 93 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि और जो भी विद्यालय शेष रह गए हैं उनका चिह्नीकरण कर लिया गया है. उन विद्यालयों में भी 19 पैरामीटर्स के तहत कार्य कराए जाएंगे ताकि जनपद भविष्य में प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच सके. वहीं, विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को लेकर भी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 33060 नामांकन का हमे लक्ष्य दिया गया था जिसमें हम अभी तक 32 हज़ार नामांकन करा चुके हैं. जल्द ही हम अपने टारगेट को पूरा कर लेंगे.
कायकल्पित विद्यालय ब्लॉक बार
सहावर ब्लॉक पर 137 स्कूलों में 137 कायकल्पित हैं
गंजडुंडवारा ब्लॉक पर 169 स्कूलों में 169 कायकल्पित हैं
कासगंज ब्लॉक पर 170 स्कूलों में से 120 कायकल्पित हैं
सोरों ब्लॉक पर 217 स्कूलों में से 147 कायकल्पित हैं
अमांपुर ब्लॉक पर 170 स्कूलों में से 167 कायकल्पित हैं
पटियाली ब्लॉक पर 190 स्कूलों में से 162 कायकल्पित हैं
सिढ़पुरा ब्लॉक पर 171 स्कूलों में से 160 कायकल्पित हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत