कासगंज: जिले में भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. प्रशासन ने 2 बड़े भू-माफिया के कब्जे से लगभग दो करोड़ रुपये की कृषि योग्य भूमि मुक्त कराई है.
यह भी पढ़ें: कासगंज में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जनपद के दो बड़े भू-माफिया और सगे भाई नत्थू सिंह और दिनेश निवासी पचलाना थाना सोरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक ढोलना द्वारा की जा रही है. पुलिस की जांच में सामने निकल कर आया है कि भू-माफिया नत्थू सिंह और दिनेश ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध तरीके से ग्राम फाजिलपुर और परगना पचलाना थाना सोरों क्षेत्र में खेती योग्य भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी थी. इसके बाद कासगंज जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने सुनवाई करते हुए भू-माफिया द्वारा कब्जे वाली कृषि योग्य भूमि पर रिसीवर नियुक्त करने के आदेश दिए थे.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने पुलिस को तत्काल जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए. इसके चलते रविवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने ग्राम फाजिलपुर और परगना पचलाना में अवैध रूप से कब्जा की गई एक करोड़ 85 लाख 5 हजार की खेती योग्य भूमि को मुक्त कराया. भू-माफिया नत्थू सिंह पर थाना सोरों में गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित 20 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे भाई दिनेश पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट सहित 9 मुकदमे दर्ज हैं.