कासगंज: जिले में होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है. त्योहार के समय लोगों को खाने-पीने की शुद्ध वस्तुएं मिल सकें, इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं देश और प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कासगंज प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट है.
बाजार में चाइना की बनी हुए खाद्य वस्तुए लगातार बेची जा रही है, कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने कोतवाली सोरों क्षेत्र के कटरा बाजार में खाद्य वस्तुओं के दो गोदामों में छापेमारी करके कार्रवाई की. जिसमें चायना की बनी हुई कुछ खाद्य वस्तुएं मिली. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आनन फानन में दोनों गोदामों को सील कर दिया है और गोदामों में मिली चाइना की बनी खाद्य सामग्री का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया.