कासगंज: लोकतंत्र व्यवस्था विश्व की सबसे उत्कृष्ट व्यवस्था है. इस बार प्रदेश में स्वीप योजना के अंतर्गत रैली, रंगोली सहित तमाम जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया. जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को निर्वाचन से जोड़ने तथा स्वच्छ एवं नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा-
- लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करना अत्यंत जरूरी है.
- लोकतंत्र व्यवस्था विश्व की सबसे उत्कृष्ट व्यवस्था है.
- प्रजातंत्र को मजबूत करना बहुत बड़ी सेवा है.
- सभी अधिकारी प्रजातंत्र की मजबूती के लिए पूरे मन से कार्य करते रहें
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करना अत्यंत जरूरी है. जिससे मतदाता बिना किसी भय, लालच और दबाव के निस्वार्थ ढंग से अच्छे प्रत्याशियों को चुन सकें और देश में संवैधानिक व्यवस्था मजबूत हो.
-एल वेंकटेश्वर लू , मुख्य निर्वाचन अधिकारी
इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं, खूबसूरती से बनाए गए मॉडल और पिंक बूथ, सखी बूथ, दीपमाला कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता रैली आदि कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जनपद में कराए गए निर्वाचन कार्यो की बुकलेट एवं प्रतीक चिन्ह भी भेंट किये गए.