कासगंज: जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां खेत में काम कर रहे किसानों के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से 2 सगे किसान भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे तत्काल अलीगढ़ रेफर किया गया है.
मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मगथरा का है. जहां खेत में काम कर रहे किसानों के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 2 सगे भाई मानवेंद्र और किशनवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि पवन नाम के किशोर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है. मौके पर उप जिलाधिकारी पटियाली रवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत और क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह पहुंच गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही अमांपुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम पटियाली रवेन्द्र कुमार व सीओ डीके पंत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं मृतक 33 वर्षीय मानवेंद्र व 35 वर्षीय किशनवीर को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीएम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को विद्युत विभाग द्वारा 5-5 लाख रुपये का मुआवजा व किसान दुर्घटना बीमा के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- बदायूं: बिजली का तार गिरने से एक की मौत, 2 घायल