कासगंज: शनिवार को पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर जनता का हाल जानने कासगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश ने हम गरीबों को यहां तक कि मुझ भी जूते में फीते की तरह इस्तेमाल किया है.
पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर की ईटीवी भारत से खास बातचीत-
- पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने कासगंज दौरे के सवाल पर ईटीवी भारत को बताया कि मैं यहां जनता का हाल जानने आया था.
- साथ ही मैंने लोगों को बताया कि अगर आपकों कोई भी समस्या हो तो आप हमसे सम्पर्क करें.
- मौजूदा राजनीति के सवाल पर उपाध्यक्ष ने कहा कि इस देश को नेताओं ने जाति के आधार पर बांट दिया है.
- समाजवादी पार्टी ने अपने लोगों की पार्टी बनाई वहीं बसपा ने भी अपने समाज की पार्टी बनाई है.
- अब हर जगह जाति के आधार पर पार्टियां बन रही हैं, जो देश की एकता और अखंडता के लिए बेहद खतरनाक है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना-
- अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 70 साल से धारा 370 से कश्मीरियों का शोषण हो रहा था.
- इसके बाद भी अखिलेश यादव संसद में बीरबल की कहानी सुनाते रहे.
- अखिलेश ने एक जाति विशेष की ही ध्यान रखा, हम गरीबों को यहां तक कि मुझ भी जूते में फीते की तरह इस्तेमाल किया है.
- आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच बार का नमाज पढ़ने वाले ने गरीब मुसलमानों की जमीन और घर छीन लिया.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो कलयुग के भगवान हैं, उन्होंने जाति-पाति की राजनीतिक दुकानों को बंद कर दिया.