कासगंज: जिले में खाद्य विभाग की टीम ने एक घी के गोदाम पर छापा मारा है. खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिलावटी रिफाइंड व वनस्पति घी के 72 टीन बरामद किए हैं. टीम ने घी के नमूने को इकट्ठा कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिये हैं.
जानकारी के मुताबिक कासगंज में मिलावटी वनस्पति घी व रिफाइंड तैयार कर पूर्वांचल क्षेत्र में बिक्री के लिए भेजा जाता था. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में जिला खाद्य अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र दुबे ने टीम के साथ शहर के कृष्णा ट्रेडर्स पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने 72 घी और रिफाइंड के टीन भी मौके से बरामद किये.
खाद्य अधिकारी धर्मेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि घी और रिफाइंड के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं. कृष्णा ट्रेडर्स गोदाम से घी तैयार कर पूर्वांचल में बिक्री के लिए भेजा जाता था. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी फर्म के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.