कासगंज: जनपद में समाचार कवरेज करने गए पत्रकार पर हमला कर दिया गया था. एसपी सुशील कुमार के निर्देश के बाद पुलिस ने पांच अज्ञात और छह नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
यह मामला जनपद के पटियाली कोतवाली के ग्राम हथोड़ा वन के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है. जहां पत्रकार रामनरेश सिंह चौहान कवरेज करने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में गए हुए थे. वह बैंक प्रबंधक से बातचीत कर रहे थे, लेकिन बीच में संविदा कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया और कैमरा छीन लिया.
मामले का संज्ञान एसपी सुशील कुमार गोले ने लिया. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल पटियाली इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद इंस्पेक्टर पटियाली ने पांच अज्ञात और छह नामजद सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.
एफआईआर में मुख्य अभियुक्त कुलदीप पुत्र उमेश सिंह, राजू पुत्र धर्म सिंह, प्रदीप पुत्र उमेश सिंह, रतन पुत्र नरेश, भोला पुत्र यशपाल, राकेश पुत्र कृपाल नामजद किए गए हैं और पांच अज्ञात लोग शामिल हैं.