कासगंज: जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार की रात एक किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
परिवार में मचा कोहराम
- गोलीकांड की घटना का शिकार किसान प्रदीप (28) ढोलना थाना क्षेत्र के गांव तैयव खां नगला का रहने वाला है.
- प्रदीप ट्यूबवेल पर खेत की सिंचाई करने के लिए गया था.
- अज्ञात बदमाशों ने प्रदीप को गोली मारकर हत्या कर दी.
- घटना के बाद मृतक प्रदीप के परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: कासगंज: हरिपदी गंगा में हजारों मछलियों की मौत, वजह साफ नहीं
- सूचना पर एसपी सुशील घुले और सदर सीओ आईपी सिंह मौके पर पहुंचे.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतक के भाई रजनीश ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या करने की आशंका जताई है.
ट्यूबवेल पर किसान प्रदीप पुत्र नेमसिंह की गोली लगने से मौत हुई है. परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
-आईपी सिंह, सदर सीओ