ETV Bharat / state

World Music Day: प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का कासगंज से है गहरा नाता, जानिए कैसा? - प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का कासगंज से नाता

अपनी आवाज के जादू से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली और अब तक लगभग एक सैकड़ो फिल्मों के गानों को अपनी आवाज देने वाली मुंबई फिल्म जगत की प्रख्यात सूफी गायिका प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का कासगंज जिले से गहरा नाता है. विश्व संगीत दिवस पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट में जानिए रिचा शर्मा का सफर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:39 PM IST

कासगंज: जिले की ऐतिहासिक नगरी पटियाली गुरु द्रोणाचार्य की कर्मस्थली और प्रख्यात सूफी संत हजरत अमीर खुसरो की जन्म स्थली के रूप में जानी जाती है. इसी गंगा के निकट बसी पटियाली नगरी के मोहल्ला कटरा से प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का भी गहरा नाता है. रिचा शर्मा के पिता शास्त्रीय गायक पंडित दयाशंकर उपाध्याय का जन्म इसी मोहल्ले में हुआ था.

विश्व संगीत दिवस पर रिचा शर्मा के बारे में जानिए.
विश्व संगीत दिवस पर रिचा शर्मा के बारे में जानिए.
कासगंज के रहने वाले इतिहासकार अमित तिवारी के अनुसार पण्डित दयाशंकर उपाध्याय प्रकाण्ड विद्वान, कथा वाचक और शास्त्रीय गायक थे. 70 के दशक के आसपास ही वह हरियाणा के फरीदाबाद चले गए. फरीदाबाद में ही 29 अगस्त 1980 में पंडित दयाशंकर उपाध्याय के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने प्रेम से रिचा रखा. पिता के संरक्षण में पली बढ़ी रिचा को बचपन से ही संगीत के प्रति अगाध प्रेम में था. पिता के संस्करों और परवरिश के साथ रिचा ने गायन का जमकर अभ्यास किया. बचपन में रिचा अपने पिता के साथ कई बार पटियाली भी आई. इसी बीच रिचा ने हरियाणा और दिल्ली में भक्ति गीत में जागरण आदि में स्टेज शो करन शुरू कर दिया था.
रिचा शर्मा ने गाया है सबसे लंबा गाना.
रिचा शर्मा ने गाया है सबसे लंबा गाना.


1994 में रिचा अपने पिता के साथ मुंबई चली गईं और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रिचा ने 1996 में फिल्म "सलमा पे दिल आ गया" से डेब्यू किया और "मोहब्बत ऐसी मेंहदी है" गीत गाया. उसके बाद 1999 में "ताल", 2001 में "जुबैदा", 2002 में "साथिया", 2003 में "कल हो न हो", 2006 में "बाबुल" ,2007 में "ओम शांति ओम",2011 में "सिंघम" 2018 में "पद्मावत", जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अनेक गीत गाए हैं. वहीं "बाबुल" फिल्म में बॉलीवुड का सबसे लंबा (15 मिनट अवधि का) विदाई गाना भी रिचा ने गया है.

प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा
प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का जन्म फरीदाबाद में हुआ था.
आपको जानकार हैरानी होगी कि रिचा शर्मा अब तक 100 से भी अधिक फिल्मों में गाना गा चुकीं हैं. फिल्मों में रिचा शर्मा ने अपने अनूठे गायन की छाप छोड़ी है. इसके अलावा रिचा शर्मा टेलीविजन चेनलों के तमाम रियलिटी शो में अक्सर किसी न किसी रूप में दिखाई देती रहतीं हैं.
प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा
रिचा शर्मा के पिता कासगंज के पटियाली कस्बे के रहने वाले थे.

ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात करते हुए रिचा शर्मा ने कहा कि 'पटियाली से मेरा बहुत लगाव है. यह मेरे पिता की जन्म भूमि के अलावा हजरत अमीर खुसरो साहब की जन्म भूमि भी है. मेरा बहुत मन है कि पटियाली में अमीर खुसरो साहब की याद में एक सूफी कार्यक्रम करूं'.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का हब बन रहा लखनऊ, ऐतिहासिक इमारतों से ज्यादा हुआ इन लोकेशन का किराया

कासगंज: जिले की ऐतिहासिक नगरी पटियाली गुरु द्रोणाचार्य की कर्मस्थली और प्रख्यात सूफी संत हजरत अमीर खुसरो की जन्म स्थली के रूप में जानी जाती है. इसी गंगा के निकट बसी पटियाली नगरी के मोहल्ला कटरा से प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का भी गहरा नाता है. रिचा शर्मा के पिता शास्त्रीय गायक पंडित दयाशंकर उपाध्याय का जन्म इसी मोहल्ले में हुआ था.

विश्व संगीत दिवस पर रिचा शर्मा के बारे में जानिए.
विश्व संगीत दिवस पर रिचा शर्मा के बारे में जानिए.
कासगंज के रहने वाले इतिहासकार अमित तिवारी के अनुसार पण्डित दयाशंकर उपाध्याय प्रकाण्ड विद्वान, कथा वाचक और शास्त्रीय गायक थे. 70 के दशक के आसपास ही वह हरियाणा के फरीदाबाद चले गए. फरीदाबाद में ही 29 अगस्त 1980 में पंडित दयाशंकर उपाध्याय के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने प्रेम से रिचा रखा. पिता के संरक्षण में पली बढ़ी रिचा को बचपन से ही संगीत के प्रति अगाध प्रेम में था. पिता के संस्करों और परवरिश के साथ रिचा ने गायन का जमकर अभ्यास किया. बचपन में रिचा अपने पिता के साथ कई बार पटियाली भी आई. इसी बीच रिचा ने हरियाणा और दिल्ली में भक्ति गीत में जागरण आदि में स्टेज शो करन शुरू कर दिया था.
रिचा शर्मा ने गाया है सबसे लंबा गाना.
रिचा शर्मा ने गाया है सबसे लंबा गाना.


1994 में रिचा अपने पिता के साथ मुंबई चली गईं और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रिचा ने 1996 में फिल्म "सलमा पे दिल आ गया" से डेब्यू किया और "मोहब्बत ऐसी मेंहदी है" गीत गाया. उसके बाद 1999 में "ताल", 2001 में "जुबैदा", 2002 में "साथिया", 2003 में "कल हो न हो", 2006 में "बाबुल" ,2007 में "ओम शांति ओम",2011 में "सिंघम" 2018 में "पद्मावत", जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अनेक गीत गाए हैं. वहीं "बाबुल" फिल्म में बॉलीवुड का सबसे लंबा (15 मिनट अवधि का) विदाई गाना भी रिचा ने गया है.

प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा
प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा का जन्म फरीदाबाद में हुआ था.
आपको जानकार हैरानी होगी कि रिचा शर्मा अब तक 100 से भी अधिक फिल्मों में गाना गा चुकीं हैं. फिल्मों में रिचा शर्मा ने अपने अनूठे गायन की छाप छोड़ी है. इसके अलावा रिचा शर्मा टेलीविजन चेनलों के तमाम रियलिटी शो में अक्सर किसी न किसी रूप में दिखाई देती रहतीं हैं.
प्लेबैक सिंगर रिचा शर्मा
रिचा शर्मा के पिता कासगंज के पटियाली कस्बे के रहने वाले थे.

ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात करते हुए रिचा शर्मा ने कहा कि 'पटियाली से मेरा बहुत लगाव है. यह मेरे पिता की जन्म भूमि के अलावा हजरत अमीर खुसरो साहब की जन्म भूमि भी है. मेरा बहुत मन है कि पटियाली में अमीर खुसरो साहब की याद में एक सूफी कार्यक्रम करूं'.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का हब बन रहा लखनऊ, ऐतिहासिक इमारतों से ज्यादा हुआ इन लोकेशन का किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.