कासगंज: जिले के पटियाली गंजडुंडवारा मार्ग पर 3 अक्टूबर को हुई दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई थी. शुक्रवार को मृत शिक्षक के परिजनों और अन्य शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए नगर में कैंडल मार्च निकाला और प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
विगत 3 अक्टूबर को कासगंज में पटियाली गंजडुंडवारा मार्ग पर हुई दुर्घटना में शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौत को साजिश करार देते हुए परिजनों ने हत्या का आरोप डॉयल 100 के पुलिसकर्मियों पर लगाया था, जिसके चलते कोतवाली पटियाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण शुक्रवार को मृत शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों और शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला.
मृत शिक्षक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से डॉयल 100 के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अगर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अनशन करेंगे और मुख्यमंत्री योगी को भी इस घटनाक्रम से अवगत कराएंगे.