कासगंज: जिले में रविवार देर रात बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने धर दबोचा. वहीं, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे. पकड़े गए बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. पकड़ा गया बदमाश 20 हजार का इनामी भी था.
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के पचपोखरा रामछितौनी रोड की एक पुलिया पर बदमाशों और पुलिस की रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात थाना गंजडुंडवारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और बाइक से गंजडुंडवारा क्षेत्र के पचपोखरा की तरफ से राम छितौनी की तरफ जा रहे हैं. सुराग लगते ही पुलिस ने रविवार रात पचपोखरा पुलिया पर नाकाबंदी कर दी. रात लगभग 10 बजे एक बाइक आती दिखाई दी. इस पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
घायल बदमाश की पहचान कासगंज के ग्राम बाउरी थाना पटियाली के रहने वाले 30 वर्षीय अनुज यादव के रूप में हुई. पूछताछ में अनुज ने भागे हुए दोनों बदमाशों का नाम आलोक और रजनीश निवासी नगला छवि थाना पटियाली जनपद कासगंज बताया. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि तत्काल घायल बदमाश अनुज को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद हुई है. पकड़ा गया बदमाश अनुज थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी का रहने वाला है. मैनपुरी सहित अन्य जिलों में उसके खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं. वहीं, मैनपुरी से बदमाश अनुज 20 हजार का घोषित इनामिया अपराधी भी है. फरार बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल का सीसीटीवी आया सामने, दिखाई दिया अतीक का बेटा असद और शूटर्स