ETV Bharat / state

कासगंज: रेलवे की बोगियों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड, निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम - कासगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शुक्रवार को कासगंज जंक्शन पर इज्जतनगर के डीआरएम दिनेश कुमार रेलवे की बोगियों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने रेल अधिकारियों और रेलकर्मियों को कार्य करते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी.

डीआरएम दिनेश कुमार
डीआरएम दिनेश कुमार
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:09 PM IST

कासगंज: जनपद के कासगंज जंक्शन पर शुक्रवार को इज्जतनगर के डीआरएम दिनेश कुमार पहुंचे, यहां रेलवे द्वारा ट्रेन की बोगी में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. डीआरएम ने उनका निरीक्षण किया, जिससे विशेष परिस्थिति में अगर मरीजों को भर्ती करना पड़े तो कोई दिक्कत न आए.

इसके बाद में स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने रेलकर्मियों की अपने सामने जांच कराई. डीआरएम दिनेश कुमार ने रेलकर्मियों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करते हुए कार्य के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी.

डीआरएम दिनेश कुमार
बोगियों का निरीक्षण करते डीआरएम.

रेलवे के अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ में रेल अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए. ट्रैक कर्मियों को उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किट वितरित कीं.

जीआरपी कर्मियों के समक्ष बैरक की समस्या को भी इंस्पेक्टर जीआरपी ने डीआरएम के समक्ष उठाया. रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर बैरक बनवाने की मांग रखी, जिसमें उन्होंने जीआरपी थाना प्रभारी को आश्वासन दिया कि आप की समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लोगों में फ्री में बांटने के लिए यह नगर पंचायत प्रतिदिन बनवा रही दो हजार मास्क

कासगंज: जनपद के कासगंज जंक्शन पर शुक्रवार को इज्जतनगर के डीआरएम दिनेश कुमार पहुंचे, यहां रेलवे द्वारा ट्रेन की बोगी में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. डीआरएम ने उनका निरीक्षण किया, जिससे विशेष परिस्थिति में अगर मरीजों को भर्ती करना पड़े तो कोई दिक्कत न आए.

इसके बाद में स्टेशन पर पहुंचकर उन्होंने रेलकर्मियों की अपने सामने जांच कराई. डीआरएम दिनेश कुमार ने रेलकर्मियों को मास्क और सैनेटाइजर वितरित करते हुए कार्य के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी.

डीआरएम दिनेश कुमार
बोगियों का निरीक्षण करते डीआरएम.

रेलवे के अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ में रेल अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए. ट्रैक कर्मियों को उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए किट वितरित कीं.

जीआरपी कर्मियों के समक्ष बैरक की समस्या को भी इंस्पेक्टर जीआरपी ने डीआरएम के समक्ष उठाया. रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर बैरक बनवाने की मांग रखी, जिसमें उन्होंने जीआरपी थाना प्रभारी को आश्वासन दिया कि आप की समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लोगों में फ्री में बांटने के लिए यह नगर पंचायत प्रतिदिन बनवा रही दो हजार मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.