कासगंज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश भर में गोशालाओं का निर्माण कराया है लेकिन ज्यादातर गोशालाओं में हरे चारे का संकट लगातार बना हुआ है. ऐसे में कासगंज के एक व्यक्ति ने पहल करते हुए अपने खेत की साढ़े तीन बीघा ज्वार की फसल गायों के चारे के लिए दान दी है. इसके चलते हर जगह उनकी न केवल प्रशंसा हो रही है बल्कि लोग प्रेरणा लेकर चारा दान करने के लिए भी अब आगे आने लगे हैं.
ये व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि कासगंज के सिढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ऑप्टोमेट्रिस्ट (नेत्र परीक्षण अधिकारी) महाराज सिंह हैं जिन्होंने अपनी साढ़े तीन बीघा खेत मे तैयार खड़ी ज्वार की फसल गायों के चारे के लिए दान दी है. ईटीवी भारत (Etv Bharat) से खास बातचीत में महाराज सिंह ने बताया कि उन्होंने कई गोशालाओं का निरीक्षण किया तो उन्हें गाय सूखा चारा खातीं हुईं नजर आईं. ये देखकर उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी साढ़े तीन बीघा खेत मे गायों के लिए हरे चारे के लिए ज्वार की फसल को बोया और अधिकारियों से बात कर ज्वार की फसल को उन्हें सौंप दिया.
यह भी पढ़ें- कासगंज: पानी की बोतल को लेकर ढाबे पर ग्राहक की गोली मारकर हत्या, 4 आरोपियों पर केस दर्ज
वहीं, महाराज सिंह द्वारा किए गए इस कार्य से हर जगह न केवल उकी प्रशंसा हो रही है बल्कि अब धीरे-धीरे लोग प्रेरणा लेकर चारा दान करने के लिए भी आगे आने लगे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप