ETV Bharat / state

कासगंज: 15 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार, चोरी की बोलेरो बरामद - up crime news

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पटियाली कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के इनामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है. वहीं पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया.

गिरफ्तार इनामी डकैत के साथ पुलिस की टीम
गिरफ्तार इनामी डकैत के साथ पुलिस की टीम
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:19 PM IST

कासगंज: पटियाली कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान इनामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया. गिरफ्तार डकैत के पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी, तमंचा-कारतूस और एक किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया. डकैत पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज अलीगंज रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को इनामी डकैत की गुप्त सूचना मिली. इसी दौरान पुलिस को अलीगंज की ओर से एक बोलेरो आती दिखाई दी. पुलिस को देख बोलेरो सवार दो बदमाश बोलेरो से उतरकर भागने लगे, जिसके बाद एसआई प्रेमपाल सिंह व पीयूष कुमार ने पुलिस बल के साथ बदमाशों का पीछा किया. रेलवे लाइन के पास जाकर शातिर डकैत को पुलिस ने दबोचा लिया. वहीं आरोपी का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस ने चोरी की बोलेरो जब्त कर ली है, जो इटावा के बस स्टैंड से चोरी की गई थी. इसके अलावा डकैत के पास से नशीले डायजीपाम पाउडर सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार डकैत का नाम अजीम पुत्र हनीफ कुरैशी है. वह बीच थोक भरगैन का रहने वाला है. वहीं फरार अभियुक्त जैनुल उर्फ टुंडा पुत्र आबिद खां नत्थू थोक भरगैन का रहने वाला है. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है.

कासगंज: पटियाली कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान इनामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया. गिरफ्तार डकैत के पास से चोरी की बोलेरो गाड़ी, तमंचा-कारतूस और एक किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया. डकैत पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज अलीगंज रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को इनामी डकैत की गुप्त सूचना मिली. इसी दौरान पुलिस को अलीगंज की ओर से एक बोलेरो आती दिखाई दी. पुलिस को देख बोलेरो सवार दो बदमाश बोलेरो से उतरकर भागने लगे, जिसके बाद एसआई प्रेमपाल सिंह व पीयूष कुमार ने पुलिस बल के साथ बदमाशों का पीछा किया. रेलवे लाइन के पास जाकर शातिर डकैत को पुलिस ने दबोचा लिया. वहीं आरोपी का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस ने चोरी की बोलेरो जब्त कर ली है, जो इटावा के बस स्टैंड से चोरी की गई थी. इसके अलावा डकैत के पास से नशीले डायजीपाम पाउडर सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार डकैत का नाम अजीम पुत्र हनीफ कुरैशी है. वह बीच थोक भरगैन का रहने वाला है. वहीं फरार अभियुक्त जैनुल उर्फ टुंडा पुत्र आबिद खां नत्थू थोक भरगैन का रहने वाला है. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.