कासगंज : कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले सेना के रिटायर सूबेदार मेजर की पत्नी कछला गंगा घाट पर स्नान करने गईं थीं. इसके बाद से वह लापता हो गईं. इसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा है. रिटायर सूबेदार मेजर पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं. सीएम और राज्यपाल से भी गुहार लगा चुके हैं. घटना के पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
गंगा घाट से हो गईं लापता : रिटायर्ड सूबेदार मेजर दामोदर वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी 7 मार्च 2023 को कछला गंगा घाट पर स्नान करने गईं थीं. इसके बाद वह घर नहीं लौटीं. मोबाइल पर फोन किया गया तो वह भी बंद मिला. परिजनों ने गंगा क्षेत्र के अलावा हर जगह तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कासगंज कोतवाली में दर्ज कराई, लेकिन लगभग पांच महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई. पुलिस अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी से भी गुहार लगा चुके हैं. जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत कराया है.
यह भी पढ़ें : सेना के जवान ने पुलिस के अभद्र व्यवहार की सीएम योगी से की शिकायत, सीओ को सौंपी जांच
सदमे में सास की हो चुकी है मौत : रिटायर सूबेदार मेजर ने बताया कि कमलेश के न मिलने से पूरा परिवार परेशान है. कुछ दिन पहले ही सदमे से कमलेश की सास सोमवती की भी मौत हो चुकी है. दामोदर वर्मा ने बताया कि उनका बेटा भी बारामूला में आर्मी में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात है. मां के न मिलने से वह मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है. वहीं मामले में सीओ कासगंज सदर अजीत चौहान ने बताया कि घटनास्थल बदायूं का है. विवेचना ऊझानी के लिए ट्रांसफर कर दी गई है. आगे की कार्रवाई वहां की पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें : गंगा के पानी में बैलगाड़ी पलटने से 1 बच्ची की डूबकर मौत, किशोर ने 4 लोगों को जान पर खेलकर बचाया