ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसा: वाहन की टक्कर से कार में सवार कासगंज की महिला अधिकारी की मौत, चालक घायल - DPO Kusum Verma

कन्नौज में सुबह घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा (kannauj Road Accident) हो गया. इस हादसे में कार सवार कासगंज की डीपीओ कुसुम वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 5:12 PM IST


कन्नौज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंंगलवार की सुबह घने कोहरे में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार एक महिला अधिकारी की मौत और उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

कानपुर शहर के गांगूपुर क्षेत्र की रहने वाली डीपीओ कुसुम वर्मा अपने चालक के साथ कार से कासगंज जा रही थी. कुसुम कासगंज में डीपीओ के पद पर तैनात थी. इसी दौरान दर कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राज मार्ग 91 पर उनकी कार में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार कुसुम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए घायल कार चालक को इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर महिला के परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर रवि शर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक महिला को मृत अवस्था में लाया गया था. जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.