कासगंज: सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार राजकीय ठेकेदार की ट्रॉला के नीचे आने से मौत हो गई. वहीं नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. हादसे के करीब दो घंटे तक मथुरा-बरेली हाईवे बाधित रहा.
जानें, क्या है पूरा मामला
- सदर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड के पास राजकीय ठेकेदार पप्पू यादव को ट्रॉला ने टक्कर मार दी.
- ट्रॉला के नीचे आने से बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई.
- पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर जमकर हंगामा किया.
- मृतक के परिजनों ने ट्रॉला ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक शहर के मथुरा-बरेली हाईवे पर जाम लगाए रखा.
- मामले को बढ़ता देख एडीएम, एएसपी, एसडीएम और सीओ समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
- आलाधिकारियों के आश्वासन पर परिजनों ने शव को सड़क पर से हटाया.
जल्द ही ट्रॉला ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल ट्रॉला को पुलिस ने बस स्टैंड के पास से पकड़ कर कब्जे में ले लिया है. ट्रॉला ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है.
डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक