कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सोरो कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक कॉलेज प्रबंधक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, मंगलवार देर रात सोरो कोतवाली क्षेत्र स्थित एकेएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुधीर सक्सेना चारपाई पर सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी के वार कर सुधीर सक्सेना की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक कॉलेज प्रबंधक सुधीर सक्सेना एटा जनपद के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले थे. वर्तमान में वह कासगंज जनपद के सोरो कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने कॉलेज में ही रहते थे.
मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी के वार कर सुधीर सक्सेना की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नगरिया के मल्लाह नगर स्थित एकेएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक का शव खून से लथपथ पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि कॉलेज के चौकीदार को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद
यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते मंगलवार की देर रात कासगंज जिले के सोरो कोतवाली क्षेत्र में जहां एक कॉलेज प्रबंधक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई तो वहीं मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के दरियापट्टी निवासी एक व्यापारी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब व्यापारी घर के बाहर सो रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पलुिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
यही नहीं प्रतापगढ़ जिले में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जेठवारा थाना क्षेत्र में चाय की दुकान पर बैठे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.