कासगंज: जिले में लगे मेले में सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान की कार्बाइन कंधे से गिरने के चलते चली गोली से एक 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. अनन-फानन में घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को गंगा सागर मेला चल रहा था. मेला देखने भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी. लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और पीएसी के जवान काफी संख्या में तैनात थे. सिढ़पुरा इंस्पेक्टर गोविन्द बल्लभ शर्मा ने बताया कि भीड़ की धक्का मुक्की में सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान के कंधे से अचानक रायफल गिर पड़ी. रायफल गिरते ही अचानक उससे गोली चल गई. गोली मेला देखने आए ग्राम पहलोई निवासी 5 वर्षीय बच्चे तुषार के कमर में जा लगी. गोली लगते ही बच्चा जमीन पर गिर पड़ा. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई. इंस्पेक्टर गोविन्द बल्लभ शर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक थाना सिढ़पुरा गोविंद बल्लभ शर्मा मेला प्रभारी रवीश गुप्ता मिक्की मौके पर पहुंचे और अनन फानन में घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी इंस्पेक्टर सिढ़पुरा ने तत्काल उच्चाधिकारियों को दी. मौके पर उप जिलाधिकारी पटियाली रवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. वहीं, बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ें-पानी पीने गए चरवाहे को मगरमच्छ तालाब में खींच ले गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी