कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित योगेश्वर मंदिर के पास वैन में आग लग गई. राजस्थान के केकड़ी गांव से कुछ श्रद्धालु कार से अस्थि विसर्जन करने सोरों की हरि की पौड़ी आए थे. इस बीच कार में रखा सिलेंडर खाली हो गया था. इसे दूसरे सिलेंडर से रिफिल किया जा रहा था. तभी वैन में आग लग गई. आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़े- अलीगढ़ में चलती कार बनी आग का गोला
गैस सिलेंडर रिफिल करते समय वैन में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि उस समय कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में ले लिया.