ETV Bharat / state

अंतर्जनपदीय बसों का संचालन शुरू, बरतनी होंगी ये सावधानियां - upsrtc

उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी अंतर्जनपदीय बसों के संचालन को मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही कासगंज में भी बसों को सैनिटाइज कराकर उनका संचालन शुरू कर दिया गया है.

अंतर्जनपदीय बसों का संचालन शुरू
अंतर्जनपदीय बसों का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:56 PM IST

कासगंज: लॉकडाउन 5.0 के पहले दिन से देश अनलॉक होना शुरू हो गया है. केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शर्तों के आधार पर कई चीजों पर छूट दी है. इसके तहत परिवहन निगम की बसों को भी छूट दी गई है. एक जून से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं. कासगंज जनपद से सोमवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर रोडवेज अफसरों ने बस संचालन की पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. कोरोना से बचाव को एआरएम के निर्देश पर रोड पर चलने वाली सभी बसों को सैनिटाइज कराया गया. साथ ही बसों में कंडक्टर और ड्राइवर के पास अलग से सैनिटाइजर की उपलब्धता करने की व्यवस्था की गई है.

वहीं कासगंज डिपो के एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि शासनादेश के क्रम में जिले में रोडवेज की बसें संचालित करा दी गई हैं. जिला मुख्यालय को सभी तहसीलों से जोड़ने के लिए बसों का संचालन रूट मैप के मुताबिक कराया जा रहा है. साथ ही कासगंज से बरेली, आगरा, कौशाम्बी सहित अन्य जिन जनपदों में बसे जाती थीं, उन्हें शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि बस में अधिकतम 28 सवारियां सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए बैठाई जा रही हैं. साथ ही तीन लोगों के बैठने वाली सीट पर दो और दो लोगों के बैठने वाली सीट पर एक सवारी बैठाने का निर्देश परिचालकों को दिया गया है. रोडवेज बस में सवार होने से पहले सवारियों का हाथ सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही यात्रा करने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. सभी कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही डिपो में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.

कासगंज: लॉकडाउन 5.0 के पहले दिन से देश अनलॉक होना शुरू हो गया है. केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शर्तों के आधार पर कई चीजों पर छूट दी है. इसके तहत परिवहन निगम की बसों को भी छूट दी गई है. एक जून से प्रदेश के अंदर समस्त प्रकार के अंतर्जनपदीय बस सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं. कासगंज जनपद से सोमवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर रोडवेज अफसरों ने बस संचालन की पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. कोरोना से बचाव को एआरएम के निर्देश पर रोड पर चलने वाली सभी बसों को सैनिटाइज कराया गया. साथ ही बसों में कंडक्टर और ड्राइवर के पास अलग से सैनिटाइजर की उपलब्धता करने की व्यवस्था की गई है.

वहीं कासगंज डिपो के एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि शासनादेश के क्रम में जिले में रोडवेज की बसें संचालित करा दी गई हैं. जिला मुख्यालय को सभी तहसीलों से जोड़ने के लिए बसों का संचालन रूट मैप के मुताबिक कराया जा रहा है. साथ ही कासगंज से बरेली, आगरा, कौशाम्बी सहित अन्य जिन जनपदों में बसे जाती थीं, उन्हें शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि बस में अधिकतम 28 सवारियां सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए बैठाई जा रही हैं. साथ ही तीन लोगों के बैठने वाली सीट पर दो और दो लोगों के बैठने वाली सीट पर एक सवारी बैठाने का निर्देश परिचालकों को दिया गया है. रोडवेज बस में सवार होने से पहले सवारियों का हाथ सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही यात्रा करने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. सभी कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ ही डिपो में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.