कासगंज: दो दिन पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात कासगंज के बीएसएफ जवान रामसेवक की करंट लगने से मौत हो गई. बीएसएफ जवान रामसेवक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सदर कोतवाली क्षेत्र कल्याणपुर पहुंचा, तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
बता दें बीएसएफ जवान रामसेवक 1989 में पंजाब की 181 बटालियन में भर्ती हुए थे. वे भारत-पाक सीमा पर फाजिल्का सेक्टर में तैनात थे. शव पहुंचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. सैकड़ों लोग सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े. वहीं पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार हुआ.
इसे भी पढ़ें:- कासगंज: खेत में किसान की संदिग्ध मौत से हड़कंप, परिजनों में मचा कोहराम