कासगंज: जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम बढ़ौला में बहन की विदाई के समय भाई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें पूरा मामला-
मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम बढ़ौला का है, जहां के निवासी श्रीपाल की बेटी सूरजमुखी और रश्मि की 8 मई को एक ही दिन बारात आनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण एक ही बेटी सूरजमुखी को 9 मई को 5 लोग आकर विदा करा के ले गए.
वहीं श्रीपाल की दूसरी बेटी रश्मि को विदा कराने मंगलवार की रात्रि यानि 12 मई को 5 लोग ग्राम बढ़ौला पहुंचे. अभी शादी की रस्म अदा ही की जा रही थी कि दुल्हन के भाई संतोष ने घर की छत पर जाकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.