कासगंज: जनपद में घर के अंदर 14 वर्षीया नाबालिग बच्ची का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. मृतका की मां ने गांव के ही लोगों पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंसा नगला का है. गांव के एक घर में 14 वर्षीया बच्ची का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. इस बात की सूचना उस समय मिली, जब कोई पड़ोसी किसी कार्य से घर के अंदर गया. आनन-फानन में घटना की सूचना खेत पर काम कर रहे मृतका के चाचा को दी गयी. मौके पर पहुंचे मृतका के चाचा ने शव को फंदे से उतारा.
मृतका की मां ने गांव के ही कुछ लोगों पर बच्ची की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.