कासगंज : जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद कासगंज जिले की पटियाली नगर पंचायत में मॉडल गोशाला बनने का रास्ता साफ हो गया है. पहले से ही जनपद में कई गोशाला संचालित हैं, लेकिन पटियाली में भी एक मॉडल गोशाला की जरूरत थी. यहां बनने वाली मॉडल गोशाला करीब दो करोड़ रूपये में बनकर तैयार होगी. इसमें निराश्रित गोवंशों को रखा जा सकेगा.
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
मुख्यमंत्री की तरफ से कासगंज की पटियाली नगर पंचायत में कान्हा गोशाला बनने की स्वीकृत मिल गई है. इसके लिए दो करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में पहले से ही सिढ़पुरा, मोहनपुरा, सोरों और अमांपुर में कान्हा गोशाला स्वीकृत की जा चुकी हैं. जनपद को एक और कान्हा गोशाला का मिलना खुशी की बात है. अब जितनी भी गाय सड़कों पर घूम रही हैं और जो लोग उन्हें छोड़ जाते हैं उन सभी गायों को गोशाला बनने पर रखा जाएगा.
सोरों में जो गोशाला बनी हुई है उसी तरह की मॉडल गोशाला बनाई जाएगी. इसमें गाय अच्छी तरह रह सकेंगी और उनके रहन-सहन में कोई दिक्कत न होगी. जिसके बाद स्थानीय किसानों को हर समय अपने खेतों पर रहकर रखवाली से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आये दिन आवारा गायों के कंटीले तारों मे फंसकर घायल होने की संख्या मे कमी आएगी.
चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी