ETV Bharat / state

कासगंज के पटियाली में बनेगी दो करोड़ रुपये की लागत से मॉडल गोशाला - कासगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले स्थित पटियाली नगर पंचायत में मॉडल गोशाला निर्माण के प्रस्ताव को यूपी सरकार की तरफ से मजूंरी दे गई है. यह मॉडल गोशाला दो करोड़ रुपयों से बनकर तैयार होगी.

दो करोड़ रुपये में बनेगी मॉडल गोशाला
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 3:16 AM IST

कासगंज : जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद कासगंज जिले की पटियाली नगर पंचायत में मॉडल गोशाला बनने का रास्ता साफ हो गया है. पहले से ही जनपद में कई गोशाला संचालित हैं, लेकिन पटियाली में भी एक मॉडल गोशाला की जरूरत थी. यहां बनने वाली मॉडल गोशाला करीब दो करोड़ रूपये में बनकर तैयार होगी. इसमें निराश्रित गोवंशों को रखा जा सकेगा.

दो करोड़ रुपये में बनेगी मॉडल गोशाला


जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
मुख्यमंत्री की तरफ से कासगंज की पटियाली नगर पंचायत में कान्हा गोशाला बनने की स्वीकृत मिल गई है. इसके लिए दो करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में पहले से ही सिढ़पुरा, मोहनपुरा, सोरों और अमांपुर में कान्हा गोशाला स्वीकृत की जा चुकी हैं. जनपद को एक और कान्हा गोशाला का मिलना खुशी की बात है. अब जितनी भी गाय सड़कों पर घूम रही हैं और जो लोग उन्हें छोड़ जाते हैं उन सभी गायों को गोशाला बनने पर रखा जाएगा.

सोरों में जो गोशाला बनी हुई है उसी तरह की मॉडल गोशाला बनाई जाएगी. इसमें गाय अच्छी तरह रह सकेंगी और उनके रहन-सहन में कोई दिक्कत न होगी. जिसके बाद स्थानीय किसानों को हर समय अपने खेतों पर रहकर रखवाली से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आये दिन आवारा गायों के कंटीले तारों मे फंसकर घायल होने की संख्या मे कमी आएगी.
चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

कासगंज : जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद कासगंज जिले की पटियाली नगर पंचायत में मॉडल गोशाला बनने का रास्ता साफ हो गया है. पहले से ही जनपद में कई गोशाला संचालित हैं, लेकिन पटियाली में भी एक मॉडल गोशाला की जरूरत थी. यहां बनने वाली मॉडल गोशाला करीब दो करोड़ रूपये में बनकर तैयार होगी. इसमें निराश्रित गोवंशों को रखा जा सकेगा.

दो करोड़ रुपये में बनेगी मॉडल गोशाला


जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
मुख्यमंत्री की तरफ से कासगंज की पटियाली नगर पंचायत में कान्हा गोशाला बनने की स्वीकृत मिल गई है. इसके लिए दो करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में पहले से ही सिढ़पुरा, मोहनपुरा, सोरों और अमांपुर में कान्हा गोशाला स्वीकृत की जा चुकी हैं. जनपद को एक और कान्हा गोशाला का मिलना खुशी की बात है. अब जितनी भी गाय सड़कों पर घूम रही हैं और जो लोग उन्हें छोड़ जाते हैं उन सभी गायों को गोशाला बनने पर रखा जाएगा.

सोरों में जो गोशाला बनी हुई है उसी तरह की मॉडल गोशाला बनाई जाएगी. इसमें गाय अच्छी तरह रह सकेंगी और उनके रहन-सहन में कोई दिक्कत न होगी. जिसके बाद स्थानीय किसानों को हर समय अपने खेतों पर रहकर रखवाली से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आये दिन आवारा गायों के कंटीले तारों मे फंसकर घायल होने की संख्या मे कमी आएगी.
चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी

Intro:Place - Kasganj
Date - 26 September 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद कासगंज जिले की पटियाली नगर पंचायत में गौशाला बनने का रास्ता साफ हो गया है। पहले से ही जनपद में कई गौशाला संचालित हैं। लेकिन पटियाली में भी एक गौशाला की ज़रूरत महसूस की जा रही थी। यहाँ बनने वाली मॉडल गौशाला करीब दो करोड़ रूपये मे बनकर तैयार होगी। जिसमें निराश्रित गौवंशों को रखा जा सकेगा।


Body:इस बारे मे जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से कासगंज की पटियाली नगर पंचायत में कान्हा गौशाला बनने की स्वीकृत मिल गयी है। जिसके लिए दो करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिले में पहले से ही सिढ़पुरा, मोहनपुरा, सोरों और अमाँपुर में कान्हा गौशाला स्वीकृत की जा चुकी हैं।

उन्होने कहा कि अब जनपद को एक और कान्हा गौशाला का मिलना खुशी की बात है। अब जितनी भी गाय सड़कों पर घूम रही हैं और जो लोग उन्हें छोड़ जाते हैं उन सभी गायों को गौशाला बनने पर उसमें रखा जाएगा। जिलाधिकारी से जब पूछा गया कि नई बनने वाली गौशाला में कितनी गायों के रखने की व्यवस्था होगी। इस पर उनका कहना था कि सोरों में जो गौशाला बनी हुई है उसी तरह की मॉडल गौशाला बनाई जाएगी। जिसमें गाय अच्छी तरह रह सकें और उनके रहन सहन मे कोई दिक्कत न हो।

जिसके बाद स्थानीय किसानों को हर समय अपने खेतों पर रहकर रखवाली से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आये दिन आवारा गायों के कंटीले तारों मे फँसकर घायल होने की संख्या मे कमी आयेगी।


बाइट - चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी (कासगंज)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.