कासगंज: विगत दिनों यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से चित्रकूट के राजापुर को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली बताते हुए एक ट्वीट किया गया था.योगी के ट्वीट के बाद से तीर्थ नगरी सोरों सूकर क्षेत्र सहित कासगंज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी से आक्रोशित नगर पालिका परिषद सोरों के 28 सभासदों ने जिलाधिकारी को मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से 23 जुलाई को एक ट्वीट किया गया था. जिसमें चित्रकूट के राजापुर को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली बताया गया था. जैसे ही यह बात कासगंज के वासियों को पता लगी तो विरोध जताने लगे.
-
संत तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर के पर्यटन विकास की कार्ययोजना को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजापुर में रामलीला मंचन के लिए व्यवस्थित मंच तैयार कराया जाए। यहां पुस्तकालय की स्थापना भी कराई जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
">संत तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर के पर्यटन विकास की कार्ययोजना को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 23, 2022
राजापुर में रामलीला मंचन के लिए व्यवस्थित मंच तैयार कराया जाए। यहां पुस्तकालय की स्थापना भी कराई जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराजसंत तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर के पर्यटन विकास की कार्ययोजना को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 23, 2022
राजापुर में रामलीला मंचन के लिए व्यवस्थित मंच तैयार कराया जाए। यहां पुस्तकालय की स्थापना भी कराई जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रमित होकर चित्रकूट के राजापुर को गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली बताया है. जबकि तुलसीदास जी की वास्तविक जन्मस्थली कासगंज का सोरों सूकर क्षेत्र है. इसके यहां पर प्रमाण भी उपलब्ध है. लोगों ने कहा कि चित्रकूट का राजापुर गोस्वामी तुलसीदास की न कर्म स्थली है और न जन्मस्थली. इसी से आक्रोशित सोरों सूकर क्षेत्र नगर पालिका परिषद के 28 सभासदों ने मंगलवार सामूहिक इस्तीफा दे दिया.यह इस्तीफा सभासदों ने कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को सौंपा.
इस्तीफा सौंपने के बाद सभासद नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि सोरों सूकर क्षेत्र गोस्वामी तुलसीदास जी की वास्तविक जन्मस्थली है. हम सभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं कि राजापुर तुलसीदास जी की कर्मभूमि है, उसे कर्मभूमि बताएं. सोरों सूकर क्षेत्र गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली है, उसे जन्म स्थल ही बताएं. उन्होंने कहा कि अगर गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म स्थली सोरों को नहीं घोषित किया गया, तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करने के लिए हम सभी तैयार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप