कासगंज : जिले में भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को प्रशासन ने अवैध दुकानों और मकानों के ध्वस्तीकरण के बाद गंगा के किनारे की 50 बीघा सरकारी जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराया है.
दरअसल, पटियाली तहसील क्षेत्र में दबंगों ने कई गांवों में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि गंगा से सटे गांव म्योली व खेरा घाट की जमीन पर दबंग प्रवृति के लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. दबंगों ने उस जमीन पर गेहूं की फसल भी बोई थी.
एसडीएम प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कादरगंज खाम के ग्राम प्रधान हरिशंकर ने तहसील पटियाली में आकर शिकायत की थी कि बदायूं जनपद के नगला मुन्सी के कुछ लोगों ने गंगा नदी के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया है. अवैध रूप से गेहूं की फसल किये हुए है. इसके बाद जांच की गई तब पता चला कि दरभंगा द्वारा कब्जा की गई जमीन 50 बीघा है.
पढ़ेंः लखनऊः अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, कई कॉलोनियां ध्वस्त
उप जिलाधिकारी ने बताया कि आज प्रशासन ने गेहूं की फसल को मशीन के द्वारा कटवाया है. गेहूं की कटी हुई फसल की नियमानुसार नीलामी की जाएगी. साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप