कासगंज : बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों एवं धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता लोधी राकेश कुमार राजपूत आज जनपद कासगंज पहुंचे. एटा के मारहरा के मूल रूप से निवासी राकेश ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री योगी पर झूठ बोलने के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में एक मंच पर भाषण के दौरान एटा के मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना अवंतीबाई के नाम पर रखने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया. उसका नाम अवंतीबाई के नाम पर न रख कर लोधी समाज के साथ धोखा किया है. इसलिए अब समस्त लोधी समाज आने वाले चुनावों में उनकी वादाखिलाफी के लिए उन्हें सबक सिखाएगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इतना ही नहीं, नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि आपकी कथनी और करनी में कितना अंतर है. आप लाखों की भीड़ में मंच से कैसे झूठ बोल देते हैं?