कासगंज: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर का शव पेड़ से लटकता मिला. आनन-फानन में लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेज दिया. मृतक के परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाते हुए, मामले की की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
घटना थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम बढ़ोली की है. गांव के ही रहने वाले लक्ष्मण सिंह का शव उसके खेत के निकट पेड़ पर लटकता मिला. दरअसल लक्ष्मण सुबह अपने खेत पर फावड़ा लेकर गया था. देर शाम तक लक्ष्मण घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. परिजन खेत पर पहुंचे तो लक्ष्मण सिंह का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पटियाली क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि पूरा मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.