कासगंज: जनपद न्यायालय में तीन साल पूर्व हुए विवाद के मामले में सुनवाई के लिए आई एक महिला के नौ माह के बच्चे की कोर्ट में ही मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जनपद न्यायालय में हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
दरअसल, कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के लोंग पुर गांव की रहने वाली चन्द्रवती अपने नौ माह के मासूम बच्चे को लेकर कोतवाली सोरो क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव अपने मायके पहुंची थी. मायके पहुंचने पर महिला अपनी मां विद्या देवी के साथ तीन साल पूर्व हुए विवाद के मामले में सुनवाई के लिए जनपद न्यायलय पहुंची. न्यायलय में सुनवाई के दौरान महिला के नौ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम यशपाल था.
अधिवक्ताओं ने किया दुख जाहिर
महिला को जिस मामले में सुनवाई के लिए बुलाया था, उस मामले में जमानत देकर बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव भेज दिया गया. घटना के बाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने बच्चे की मौत पर दुख जाहिर किया.