ETV Bharat / state

कासगंज: कोर्ट में सुनवाई के दौरान 9 माह के मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के कासगंज में न्यायालय में सुनवाई के दौरान आई महिला के नौ माह के एक मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद में परिजनों ने न्यायलय में जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
9 वर्षीय मासूम की मौत.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:27 AM IST

कासगंज: जनपद न्यायालय में तीन साल पूर्व हुए विवाद के मामले में सुनवाई के लिए आई एक महिला के नौ माह के बच्चे की कोर्ट में ही मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जनपद न्यायालय में हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

9 वर्षीय मासूम की मौत.

दरअसल, कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के लोंग पुर गांव की रहने वाली चन्द्रवती अपने नौ माह के मासूम बच्चे को लेकर कोतवाली सोरो क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव अपने मायके पहुंची थी. मायके पहुंचने पर महिला अपनी मां विद्या देवी के साथ तीन साल पूर्व हुए विवाद के मामले में सुनवाई के लिए जनपद न्यायलय पहुंची. न्यायलय में सुनवाई के दौरान महिला के नौ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम यशपाल था.

अधिवक्ताओं ने किया दुख जाहिर
महिला को जिस मामले में सुनवाई के लिए बुलाया था, उस मामले में जमानत देकर बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव भेज दिया गया. घटना के बाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने बच्चे की मौत पर दुख जाहिर किया.

कासगंज: जनपद न्यायालय में तीन साल पूर्व हुए विवाद के मामले में सुनवाई के लिए आई एक महिला के नौ माह के बच्चे की कोर्ट में ही मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जनपद न्यायालय में हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

9 वर्षीय मासूम की मौत.

दरअसल, कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के लोंग पुर गांव की रहने वाली चन्द्रवती अपने नौ माह के मासूम बच्चे को लेकर कोतवाली सोरो क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव अपने मायके पहुंची थी. मायके पहुंचने पर महिला अपनी मां विद्या देवी के साथ तीन साल पूर्व हुए विवाद के मामले में सुनवाई के लिए जनपद न्यायलय पहुंची. न्यायलय में सुनवाई के दौरान महिला के नौ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम यशपाल था.

अधिवक्ताओं ने किया दुख जाहिर
महिला को जिस मामले में सुनवाई के लिए बुलाया था, उस मामले में जमानत देकर बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव भेज दिया गया. घटना के बाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने बच्चे की मौत पर दुख जाहिर किया.

Intro:Place - Kasganj
Date - 25 November 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


[25/11, 18:01] Ksj Ashok Sharma Indiavoice: कासगंज जनपद के न्यायालय में आज एक 9 माह के मासूम बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है

बीओ-आपको बता दें कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के लोंग पुर गांव की रहने वाली चन्द्रवती अपने नो माह के मासूम बच्चे को लेकर कोतवाली सोरो क्षेत्र के इस्माइलपुर गांब अपने मायके पंहुंचीं ओर चन्द्रवती अपने मायके पहुंचने पर लाल सिंह और अपनी मां विद्या देवी और अपने बच्चे के साथ जनपद न्यायालय में तीन साल पूर्व हुए बिबाद के मामले में सुनवाई के लिए आई थी और जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी तभी चंद्र वती के 9 माह के मासूम यशपाल की मौत हो गई वहीं मासूम की मौत के बाद से परिवार वालों ने जनपद न्यायालय में हंगामा कर दिया और हंगामा बढ़ता देख जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने और न्यायिक अधिकारियों ने पीड़ित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनको जिस मामले में सुनवाई के लिए बुलाया था उस मामले में जमानत देकर बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव भेज दिया घटना के बाद से जनपद न्यायालय के अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों ने इस घटना पर दुख भी जाहिर किया है
[25/11, 18:02] Ksj Ashok Sharma Indiavoice: वाईट--प्रधान इस्माईलपुर थाना सोरोBody:KasganjConclusion:Kasganj
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.