कासगंज : जिले में सोमवार देर रात बिना हेडलाईट के ट्रैक्टर और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमे ऑटो सवार 8 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर की नहीं जल रही थी हेडलाइट : बिना हेडलाईट का ट्रैक्टर तेज गति से बदायूं की तरफ से आ रहा था. इधर कादरगंज की तरफ से सवारियों से भरा एक ऑटो बदायूं की तरफ जा रहा था. नगरिया मोड़ पर अचानक दोनों की भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑटो सवार अमीर चंद्र निवासी एकता नगर, बदायूं और शक्तिमान पुत्र बुधपाल निवासी ग्राम ककोड़ा, बदायूं की मौके पर ही मौत हो गई
यह हुए हैं घायल : हादसे में असलम, सहजेब, केदारी लाल और एक महिला अखिलेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को कासगंज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
सरेआम नियमों की अनदेखी दे रही हादसों को न्यौता : घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर की हेडलाईट नहीं जल रही थी, जिसके चलते ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गया पलट गया. अखिलेश ने बताया कि वह अपने भाई अमीरचंद्र के साथ ग्राम फिरोजपुर में मृत्यु के शोक में शामिल होने आई थी. वहीं मृतक शक्तिमान के साथ के लोगों ने बताया कि शक्तिमान ग्राम राम छितौनी में एक रिश्ता तय करने के लिए आए थे. इस पूरी घटना में यातायात पुलिस की बेपरवाही दिख रही है. ऑटो में 8 सवारियां भरी हुई थीं जबकि तीन से चार सवारियां बैठाने का ही नियम है. दूसरी ओर ट्रैक्टर बिना हेडलाईट के ही चल रहा था.
यह भी पढ़ें : कासगंज में गैंगस्टर शाहिद की 75 लाख की संपत्ति जब्त