कासगंज : जिले में तेज आंधी और पानी का कहर देखने को मिला है. बुधवार देर शाम आई तेज आंधी में गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम खड़ूइया में बुधवार देर शाम आई तेज आंधी से अचानक एक पेड़ गिर गया. पेड़ के समीप खड़े 11 वर्षीय बालक अजय पुत्र राजेश की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई. बालक पर पेड़ गिरता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन ग्रामीण पेड़ की तरफ दौड़ पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला. ग्रामीण बालक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने बताया राजस्व टीम मौके पर पहुंच रही है. प्राकृतिक आपदा के तहत हर संभव मदद पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाएगी.
पढ़ेंः बारिश और ओले गिरने से बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से मिली राहत
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप