कासगंज: जनपद पटियाली तहसील क्षेत्र में 2 जुलाई को 11 मवेशियों की मौत हो गई. घटना में खेतों से घर वापस जा रहे मवेशियों के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
पटियाली तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर ढाबे के पास चरवाहे मवेशियों को खेतों में चरा कर वापस घर ले जा रहा थे. तभी रास्ते में अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर मवेशियों के ऊपर पर गिर गया. जिसके चलते अलग-अलग पशुपालकों के 11 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सीतापुर में सरेआम गोलीकांड की दो घटनाओं से दहशत, देखें वीडियो
घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे. आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने घटनास्थल पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया. उन्होंने बताया कि पशुपालक दिनेश, आजाद सिंह और कालीचरण की दो-दो भैंसों की मौत हो गई. इनकी कीमत 3 लाख 60 हजार बताई जा रही है. वहीं, उमेश और ओमपाल के 4 पशुओं की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार बताई जा रही है. इसी तरह से मरे हुए मवेशियों की कीमत करीब 5 लाख 60 हजार रुपये बताई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप