ETV Bharat / state

कानपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं, इन्हें पकड़ने में पुलिस की मदद करेंगे युवा - Give information on WhatsApp group of Police Commissioners office

कानपुर में परेड बवाल के बाद शहर के 1840 युवाओं को पुलिस ने अपने सिस्टम से जोड़ दिया है. इससे पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं.

etv bharat
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:12 PM IST

कानपुर: वैसे तो पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिन रात काम करती है. हालांकि, तमाम मामले ऐसे भी सामने आते हैं जब पुलिस से सांठगांठ के बाद अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते हैं. कुछ दिनों पहले शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल के मामले में आरोपियों की फोटो तक पुलिसवालों के साथ वायरल हुई. हालांकि, अब अपराधियों की धरपकड़ के लिए कानपुर पुलिस शहर के युवाओं की मदद लेगी. इसके लिए पुलिस ने युवा मित्र का कांसेप्ट तैयार किया है. अब तक इस मुहिम में शहर के 1840 युवाओं को पुलिस ने अपने सिस्टम से जोड़ लिया है. इन युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से कई अहम सूचनाएं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप पर मुहैया कराई हैं.

मोहल्ले में कोई अराजक तत्व तो नहीं आया: पुलिस की ओर से जब इन युवाओं संग संवाद किया गया तो उन्हें बताया गया कि अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की पहचान करें जो अचानक से किसी दूसरे शहर से आकर बस गए हैं. इसके अलावा अगर क्षेत्र में कहीं नशेबाजी होती है, कोई झगड़ा होता है, तो फौरन ही पुलिस को बताएं. ताकि, समय के साथ ही अपराध को नियंत्रित किया जा सके.

अब पुलिस को युवा बतायेंगे कहा हैं अपराधी

इसे भी पढ़े-5 महीने की गर्भवती विवाहित प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने की थी हत्या

परेड बवाल से पुलिस ने लिया सबक: दरअसल, जब शहर के परेड चौराहा पर बवाल हुआ था, तब कई युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया था. पुलिस को जो वीडियो फुटेज मिले थे, उसमें युवा महज 18 से 20 वर्ष के थे. बवाल के कुछ दिनों बाद ही डीएम विशाख जी अय्यर व पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने पुलिस युवा मित्र का कांसेप्ट तैयार किया और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से युवाओं को जोड़कर उनके साथ काम करना शुरू कर दिया. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि, इन युवाओं की ड्यूटी अब शहर के प्रमुख त्योहारों पर भी लगाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: वैसे तो पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिन रात काम करती है. हालांकि, तमाम मामले ऐसे भी सामने आते हैं जब पुलिस से सांठगांठ के बाद अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते हैं. कुछ दिनों पहले शहर के परेड चौराहा पर हुए बवाल के मामले में आरोपियों की फोटो तक पुलिसवालों के साथ वायरल हुई. हालांकि, अब अपराधियों की धरपकड़ के लिए कानपुर पुलिस शहर के युवाओं की मदद लेगी. इसके लिए पुलिस ने युवा मित्र का कांसेप्ट तैयार किया है. अब तक इस मुहिम में शहर के 1840 युवाओं को पुलिस ने अपने सिस्टम से जोड़ लिया है. इन युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से कई अहम सूचनाएं पुलिस कमिश्नर कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप पर मुहैया कराई हैं.

मोहल्ले में कोई अराजक तत्व तो नहीं आया: पुलिस की ओर से जब इन युवाओं संग संवाद किया गया तो उन्हें बताया गया कि अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की पहचान करें जो अचानक से किसी दूसरे शहर से आकर बस गए हैं. इसके अलावा अगर क्षेत्र में कहीं नशेबाजी होती है, कोई झगड़ा होता है, तो फौरन ही पुलिस को बताएं. ताकि, समय के साथ ही अपराध को नियंत्रित किया जा सके.

अब पुलिस को युवा बतायेंगे कहा हैं अपराधी

इसे भी पढ़े-5 महीने की गर्भवती विवाहित प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने की थी हत्या

परेड बवाल से पुलिस ने लिया सबक: दरअसल, जब शहर के परेड चौराहा पर बवाल हुआ था, तब कई युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया था. पुलिस को जो वीडियो फुटेज मिले थे, उसमें युवा महज 18 से 20 वर्ष के थे. बवाल के कुछ दिनों बाद ही डीएम विशाख जी अय्यर व पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने पुलिस युवा मित्र का कांसेप्ट तैयार किया और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से युवाओं को जोड़कर उनके साथ काम करना शुरू कर दिया. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि, इन युवाओं की ड्यूटी अब शहर के प्रमुख त्योहारों पर भी लगाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.