कानपुर: जिले के कमिश्नरेट गुजैनी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक के पिता पुलिस विभाग में तैनात है. मृतक युवक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. लाइसेंसी रिवाल्वर से युवक ने खुद को गोली मारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है.
बता दें कि कानपुर कमिश्नरेट के गुजैनी थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अजीत सिंह यादव काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. काफी समय से तैयारी करने के बाबजूद भी उसे नौकरी में सफलता नही मिल रही थी. अजीत यादव डिप्रेशन में था.
यह भी पढ़े-आजमगढ़ से हरियाणा जांच करने गए सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बुधवार दिन निकलते ही अजीत ने अपने कमरे के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार अजीत के पिता 112 पीआरबी में कानपुर कमिश्नरेट के पनकी थाना क्षेत्र में तैनात है. जानकारी करने पर पता चला कि लाइसेंसी रिवाल्वर से अजीत ने खुद को गोली मारी है. जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है.
इसे भी पढ़े-इटावा में वकील ने महिला टीचर पर बरसायीं अंधाधुंध गोलियां, फिर किया सुसाइड?