ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत - घाटमपुर हमीरपुर रोड

कानपुर से घाटमपुर-हमीरपुर रोड पर एक वाहन के बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, इससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे सीएससी घाटमपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 5:05 PM IST

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के स्योंदी ललईपुर गांव के पास एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक दिलीप सजेती स्थित नेयवेली पॉवर प्लांट में काम करता था. वह रामादेवी स्थित सरैया गांव से पॉवर प्लांट को जा रहा था. तभी घाटमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के स्योंदी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दिलीप की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दिलीप बाइक के साथ दूर तक खिसकता चला गया. वहीं, भोर के समय कोई भी ऐसा नहीं था जो दिलीप की मदद कर पाता. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस वालों ने इसकी सूचना दिलीप के परिजनों तक पहुंचाई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.

इस वजह से आएदिन होते हैं हादसे

कानपुर से घाटमपुर-हमीरपुर रोड पर रात होते ही खनन का कारोबार करने वाले माफियाओं के ट्रक अपनी रफ्तार भरना शुरू कर देते हैं, जिनकी चपेट में आने से न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है. फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. इसके चलते कानपुर हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आएदिन हादसे हुआ करते हैं.

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के स्योंदी ललईपुर गांव के पास एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक दिलीप सजेती स्थित नेयवेली पॉवर प्लांट में काम करता था. वह रामादेवी स्थित सरैया गांव से पॉवर प्लांट को जा रहा था. तभी घाटमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के स्योंदी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दिलीप की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दिलीप बाइक के साथ दूर तक खिसकता चला गया. वहीं, भोर के समय कोई भी ऐसा नहीं था जो दिलीप की मदद कर पाता. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस वालों ने इसकी सूचना दिलीप के परिजनों तक पहुंचाई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.

इस वजह से आएदिन होते हैं हादसे

कानपुर से घाटमपुर-हमीरपुर रोड पर रात होते ही खनन का कारोबार करने वाले माफियाओं के ट्रक अपनी रफ्तार भरना शुरू कर देते हैं, जिनकी चपेट में आने से न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है. फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. इसके चलते कानपुर हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आएदिन हादसे हुआ करते हैं.

Last Updated : Dec 21, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.