कानपुर. बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाबू पूर्वा कॉलोनी में आवारा श्वान ने स्थानीय युवक पर हमला (attack on young man) कर दिया, जिसके बाद युवक ने अपने बचाव में श्वान को डंडे से पीट दिया. आरोप है कि समाज सेवी संस्था की सदस्य सोनाली ने अपने साथियों को मौके पर बुलवाकर देर रात जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की.
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां उम्मीद एक किरण संस्था की सदस्य सोनाली क्षेत्र के बेजुबान जानवरों को खाना पानी और इलाज करने का काम करती हैं. देर रात वो अपने घर के पास एक पार्क में मौजूद थीं. इसी दौरान एक युवक पर श्वान ने हमला कर दिया. जिस पर युवक ने उसे डंडे से पीट दिया. जिसके बाद संस्था की सदस्य सोनाली ने अपने संस्था के साथियों को मौके पर बुला लिया. आरोप है कि संस्था की सदस्य ने युवक के घर पर हंगामा किया. साथ ही साथ गाली गलौज की और महिलाओं से बदसलूकी की. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, जिसके बाद उचित कार्यवाही करते हुए संस्था पर 323, 147, 148 और एससी-एसटी के तहत कार्यवाही की.