कानपुर: जिले में एक युवक ने अपनी गर्दन को ब्लेड से काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी होते ही इलाकाई लोगों ने पुलिस की मदद से युवक को भीतरगांव के सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से घायल युवक को इलाज के लिए कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
बताते चलें कि अविनाश कुमार साढ़ थाना क्षेत्र के उदईपुर गुगुरा गांव का रहने वाला है. युवक ने दो साल पहले पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया था. इसके बाद उसका कैम्पस प्लेसमेंट हो गया था. बीते वर्ष युवक ने महाराजपुर थाना क्षेत्र के भदासा गांव की रहने वाली युवती प्रिया से कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था.
विवाद के चलते अविनाश पत्नी को लेकर शहर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा था. बुधवार शाम युवक टैम्पो से अपने घर के लिए लौट रहा था. इस दौरान टैम्पो में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद होने के चलते दोनो टैम्पो से पानी पुरवा के पास बने आदर्श तालाब के पास उतर गए. विवाद बढ़ने से अविनाश ने अपनी गर्दन ब्लेड से काट ली.
युवक की पत्नी प्रिया को चिल्लाता देख स्थानीय लोगों व राहगीरों की भीड़ लगना शुरू हो गई. इलाकाई लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी भीतरगांव में भर्ती करवाया. प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने युवक को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अविनाश ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी आए दिन कलह करती है, जिससे उसकी नौकरी छूट गई. युवक की सास और साढू भी उसको आए दिन किसी न किसी बात को लेकर धमकाते रहते हैं. इसे क्षुब्ध होकर आज उसने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.