ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, अफवाहों पर ध्यान न देंः सीएमओ - Workshop organized

कानपुर में कोविड-19 के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आए जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर निदेशक चिकित्सा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

कोविड-19 वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन
कोविड-19 वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:56 AM IST

कानपुर : जिले में कोविड-19 की वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर निदेशक चिकित्सा और कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

कोविड-19 के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

जनता को जागरूक करने ले लिए हुई कार्यशाला

एडिशनल डायरेक्टर जीके मिश्रा ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होने कहा कि स्वास्थ विभाग वैक्सीन के बारे में कितना भी प्रचार कर ले, लेकिन जब तक मीडिया साथ नहीं देगा तब तक प्रयास सफल नहीं होगा. मीडिया के माध्यम से ही लोगों तक सन्देश जाएगा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

परीक्षण के बाद ही फील्ड में उतारी गई वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा की कानपुर में सबसे पहले हमने खुद ही इसकी डोज ली थी. कोविड वैक्सीन का परिक्षण करने के बाद ही इसे फील्ड में उतारा गया है. कोविड वैक्सीन के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. इसके बाद से किसी को न तो कोई परेशानी हुई है और न ही किसी की मौत. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों को बुखार और हलकी एलर्जी जरूर हुई थी, लेकिन सभी लोग अब सामान्य हैं.

कानपुर : जिले में कोविड-19 की वैक्सीन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर निदेशक चिकित्सा और कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

कोविड-19 के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

जनता को जागरूक करने ले लिए हुई कार्यशाला

एडिशनल डायरेक्टर जीके मिश्रा ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होने कहा कि स्वास्थ विभाग वैक्सीन के बारे में कितना भी प्रचार कर ले, लेकिन जब तक मीडिया साथ नहीं देगा तब तक प्रयास सफल नहीं होगा. मीडिया के माध्यम से ही लोगों तक सन्देश जाएगा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

परीक्षण के बाद ही फील्ड में उतारी गई वैक्सीन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा ने वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा की कानपुर में सबसे पहले हमने खुद ही इसकी डोज ली थी. कोविड वैक्सीन का परिक्षण करने के बाद ही इसे फील्ड में उतारा गया है. कोविड वैक्सीन के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. इसके बाद से किसी को न तो कोई परेशानी हुई है और न ही किसी की मौत. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ लोगों को बुखार और हलकी एलर्जी जरूर हुई थी, लेकिन सभी लोग अब सामान्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.