कानपुर: जिले में एक पान मसाला के रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में मशीन के बीच फस कर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने फैक्टरी मजदूरों के साथ जमकर हंगामा किया. पुलिस काफी देर तक उन्हें समझाती रही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. वहीं परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक अपने बचाव के लिए लाश को ठिकाने लगाने जा रहे थे.
थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के अंतर्गत नौरैया खेड़ा में स्थित एक पान मसाला का रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब रैपर बनाने वाली मशीन में पन्नी का बंडल लगाते समय एक मजदूर जसवंत पाल (35) मशीन के बीच फंस गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. वहीं अन्य मजदूरों की सूचना पर पंहुचे परिजनों ने फैक्ट्री में हंगामा काट दिया. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर आरोप लगया है कि मृतक जसवंत की लाश को फेकने के इरादे से फैक्ट्री मालिक अपनी गाड़ी में ले जाने लगा तभी वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने इसका विरोध किया, जिससे फैक्ट्री मालिक अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सका. वहीं मृतक के चचेरे भाई वीनू पाल ने बताया कि मृतक के घर पर पिता राम शंकर, माता रामश्री पाल, भाई अभिमन्यु, पत्नी रीना पाल, एवं दो बच्ची अनुष्का और श्रेया हैं. जसवंत घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था उसी के सहारे घर चलता था.
वहीं परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर लाश रख कर मुआवजे की मांग की. सूचना पर पहुँचे गोविन्द नगर थाना अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी.