कानपुर: कानपुर महानगर में आज उस समय हड़कंप मच गया. जब निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे हैं मजदूर करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 2 गंभीर रूप से झुलस गए. घायल मजदूरों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मामला कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र चकेरी का है. जहां रामादेवी के सफीपुर मोहल्ले में एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें कई दिनों से मजदूर काम में लगे हुए हैं. मकान में रविवार को लोहे का बोर्ड उतारने के दौरान हादसा हो गया. इस दौरान 3 मजदूर करंट की चपटे में आ गए. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मजदूरों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. वह पूरी तरीके से झुलस गए हैं. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सफीपुर मोहल्ले में बिजली के खंभे घरों से जुड़े हुए हैं. जिससे मोहल्ले में रहने वालों को आए दिन करंट लगने का खतरा बना रहता है. कई बार यहां के स्थानीय लोग बिजली की चपेट में आए हैं. उसके बाद भी बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. आज 3 मजदूरों के करंट में झुलस जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई.
इसे भी पढें- दर्दनाक हादसा: बिजली का खंभा खड़ा कर रहे थे लोग, करंट लगने से तीन की मौत