कानपुर: जनपद के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र (Hanumant Vihar Police Station Area) के गुलमोहर बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत. मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस दौरान महिला के आत्महत्या की वीडियो सामने आई है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. जिसमें वह पंखे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है, जबकि इस वीडियो को बनाने वाला और कोई नहीं महिला का पति है, जो कि उसे बचाने के बजाए वीडियो बना रहा था.
मृतिका के पिता राज किशोर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने शोभिता की शादी गुलमोहर विहार इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ की थी. पति-पत्नी के बीच अधिकतर लड़ाई झगड़े हुआ करते थे, जिसके चलते शोभिता ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली और जिस समय शोभिता फांसी लगा रही थी. उस समय दामाद संजीव उसका वीडियो बना रहा था. फांसी लगाने से जब शोभिता की मौत हो गई. तब संजीव ने अपने ससुराल में फोन किया की शोभिता ने फांसी लगा ली है. इसके बाद जब राज किशोर गुप्ता अपने परिवार के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी की लाश बेड पर पड़ी हुई थी.
वहीं, राज किशोर गुप्ता की तहरीर के बाद पति संजीव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कन्नौज में लहुलुहान मिली मासूम कभी आंखें खोलती तो कभी बंद कर देती है, दुआओं का दौर जारी