कानपुर: जिले के स्टेशन पर गर्भवती महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है. दरअसल लॉकडाउन के कारण कई लोग ट्रेन के माध्यम से अपने घरों की ओर जा रहे हैं. इस दौरान एक गर्भवती महिला को स्टेशन पर प्रसव पीड़ा होने लगी. इस बीच महिला की मदद करने के लिए स्टेशन पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही डॉ. कविता यादव आगे आईं. उन्होंने महिला का प्रसव स्टेशन पर ही सकुशल तरीके से कराया.
सेंट्रल स्टेशन पर तैनात सीएचसी पतारा की चिकित्सकों की टीम ने महिला के अचानक प्रसव पीड़ा होने पर उसका प्रसव स्टेशन पर ही कराया. स्टेशन पर मौजूद डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने प्लेटफॉर्म पर ही चादर का प्रबंध कर पुलिस और रेलवे मेडिकल स्टाफ की मदद से महिला के चारों तरफ चादर लगाकर लेबर रूम की तरह सीमित संसाधनों से सकुशल प्रसव को संपन्न कराया. वहीं महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम परिवार ने प्रसव कराने वाली डॉक्टर कविता के नाम पर रखा.