कानपुर: जिले के पनकी गंगागंज मथुरा नगर में इलाज की लापरवाही के चलते बुधवार रात एक महिला की मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके चलते महिला की मौत हुई है. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.
जिले के पनकी गंगागंज मथुरा नगर में बुधवार रात एक महिला को अचानक तेज बुखार हुआ था. परिजनों ने वहां मौजूद एक प्राइवेट अस्पताल में महिला को भर्ती कराया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के अनुसार महिला को जब डॉक्टर के पास अस्पताल लाया गया था तभी डॉक्टर ने बिना चेकअप किए ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी. वहीं ग्लूकोज चढ़ने के बाद जब महिला की हालत और बिगड़ने लगी, तो डाक्टर ने उसे घर ले जाने की बात कही और सुबह लाने को कहा.
परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के बावजूद महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसको फिर से उसी अस्पताल में ले गए, जहां महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप व अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.