कानपुर: वैसे तो पति-पत्नी में मारपीट के मामले आए दिन ही सामने आते हैं. हालांकि रविवार को शहर के कोपरगंज में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद पत्नी ने पति के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इससे पति का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. पति ने कलक्टरगंज थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, पूरे मामले पर कलक्टरगंज थाने की पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद दबिश देकर आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया.
कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के कोपरगंज के रहने वाले डब्बू गुप्ता (40) ने बताया कि शनिवार रात को पत्नी पूनम देर रात 12:30 बजे घर पहुंची. उन्होंने बस इतना पूछा कि इतनी रात में कहां से आ रही हो? इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. पत्नी ने हाथ उठाया तो डब्बू ने भी उसे गिराकर पीटा. इससे झल्लाकर महिला ने बाथरूम में रखी तेजाब की बोतल हाथ में ली और सीधे डब्बू के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. उसके बाद डब्बू का चेहरा झुलस गया और उसने पत्नी के खिलाफ कलक्टरगंज थाने में शिकायत की. कलक्टरगंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम ने बताया कि पति पर तेजाब डालने की आरोपी पत्नी पूनम के खिलाफ रविवार शाम को एफआईआर दर्ज करके उसे अरेस्ट कर लिया. अब उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
पति की नशेबाजी से आजिज थी पत्नी
पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि डब्बू भी नशेबाज प्रवृति का है. दंपति में आए दिन मारपीट होना आम बात हो गई है. पति की हरकतों के चलते पत्नी भी मनमानी करती है. इसी को लेकर शनिवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वह अपने पति से मारपीट में जीत नहीं सकी तो तेजाब डालकर जला दिया.