ETV Bharat / state

कानपुर: एनएलसी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप - देवेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप

कानपुर जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला के अनुसार, बगैर महिला पुलिस के चौकी इंचार्ज घर में घुस गए और उसका हाथ पकड़कर तमाचा जड़ दिए. इसके बाद महिला ने जमकर चौकी के सामने हंगामा किया.

चौकी इंचार्ज
चौकी इंचार्ज
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 4:32 AM IST

कानपुर: बाबू पुरवा थाना मकान बनवाने के विवाद के दौरान पहुंचे चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि एनएलसी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने घर में घुसकर अभद्रता की. महिला ने कहा कि बिना लेडीज पुलिस के चौकी इंचार्ज घर के अंदर घुस गए और हाथ पकड़कर तमाचा जड़ दिया. इसके बाद महिला ने एनएलसी चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया.

  • कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के एनएलसी चौकी का है पूरा मामला.
  • महिला ने चीख-चीख कर लगाए एनएलसी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप.
  • महिला ने पड़ोसी से रुपये लेकर उसको प्रताड़ित करने का लगाया आरोप.
  • मकान में काम कर रहे लेबरों ने भी दारोगा को बताया गलत.


बताया जा रहा है कि एनएलसी चौकी के समीप ही मकानों का आपसी विवाद था, जिसमें एक मकान मालिक ने लिखित प्रार्थना पत्र में दूसरे निर्माणाधीन मकान बनने को लेकर शिकायत की थी. इसपर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह रॉबिनहुड बनकर दूसरे मकान में घुस गए. इस दौरान मकान में सिर्फ महिलाएं ही थीं. वहीं देवेंद्र सिंह वहां से वापस होना भी उचित नहीं समझा. बताया जा रहा है कि वह महिला पुलिस के साथ दोबारा इस घर में आए, लेकिन दारोगा देवेंद्र सिंह अपने आप ही महिला का हाथ पकड़कर घसीटने लगे, जिस पर महिला चिल्लाने लगी. शोर सुनकर बाहर काम कर रहे लेबर घर के अंदर आ गए. भीड़ आते देख दारोगा वहां से निकल लिए. इसके बाद महिला ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए.

पहले भी लगे हैं दारोगा पर आरोप
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एनएलसी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. यह क्षेत्र में निर्माणाधीन घरों में घुस जाते हैं और अवैध वसूली करते हैं. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में हो रहे सभी निर्माण में दारोगा देवेंद्र सिंह हिस्सा लेते हैं. वसूली टाइम पर न आने पर देवेंद्र सिंह काम रुकवा देते हैं. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत करने के बाद भी देवेंद्र पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

कानपुर: बाबू पुरवा थाना मकान बनवाने के विवाद के दौरान पहुंचे चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि एनएलसी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने घर में घुसकर अभद्रता की. महिला ने कहा कि बिना लेडीज पुलिस के चौकी इंचार्ज घर के अंदर घुस गए और हाथ पकड़कर तमाचा जड़ दिया. इसके बाद महिला ने एनएलसी चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया.

  • कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के एनएलसी चौकी का है पूरा मामला.
  • महिला ने चीख-चीख कर लगाए एनएलसी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप.
  • महिला ने पड़ोसी से रुपये लेकर उसको प्रताड़ित करने का लगाया आरोप.
  • मकान में काम कर रहे लेबरों ने भी दारोगा को बताया गलत.


बताया जा रहा है कि एनएलसी चौकी के समीप ही मकानों का आपसी विवाद था, जिसमें एक मकान मालिक ने लिखित प्रार्थना पत्र में दूसरे निर्माणाधीन मकान बनने को लेकर शिकायत की थी. इसपर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह रॉबिनहुड बनकर दूसरे मकान में घुस गए. इस दौरान मकान में सिर्फ महिलाएं ही थीं. वहीं देवेंद्र सिंह वहां से वापस होना भी उचित नहीं समझा. बताया जा रहा है कि वह महिला पुलिस के साथ दोबारा इस घर में आए, लेकिन दारोगा देवेंद्र सिंह अपने आप ही महिला का हाथ पकड़कर घसीटने लगे, जिस पर महिला चिल्लाने लगी. शोर सुनकर बाहर काम कर रहे लेबर घर के अंदर आ गए. भीड़ आते देख दारोगा वहां से निकल लिए. इसके बाद महिला ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए.

पहले भी लगे हैं दारोगा पर आरोप
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एनएलसी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. यह क्षेत्र में निर्माणाधीन घरों में घुस जाते हैं और अवैध वसूली करते हैं. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में हो रहे सभी निर्माण में दारोगा देवेंद्र सिंह हिस्सा लेते हैं. वसूली टाइम पर न आने पर देवेंद्र सिंह काम रुकवा देते हैं. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत करने के बाद भी देवेंद्र पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.