ETV Bharat / state

पत्नी गई मायके तो वियोग में लाइव वीडियो बनाते हुए फंदे पर लटका पति - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक, पत्नी के मायके जाने पर लाइव वीडियो बनाते हुए खुदकुशी कर ली है. आइए खबर में इस पूरे मामले को जान लेते हैं.

Etv Bharat
कर्नलगंज कोतवाली
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 4:21 PM IST

कानपुर: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने पर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि इमरान परवेज नाम के युवक ने पत्नी से फोन पर बात की. पत्नी ने मायके आने के लिए मना कर दिया तो युवक लाइव वीडियो बनाते हुए फांसी पर लटक गया. वहीं दो दिनों बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह बेहद संवेदनशील वीडियो है, इसलिए इसे खबर में दिखाया नहीं जा सकता है.

कर्नलगंज थाना प्रभारी बलराम मिश्र के मुताबिक दो दिनों से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी के मायके जाने पर युवक ने जान दी है. यह वीडियो कैसे वायरल हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. जबकि मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके एक अधिवक्ता मित्र ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. युवक के घर अक्सर उसका आना-जाना था. हालांकि पुलिस इसे पूरी तरह नकार रही है.

यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मशार! बेटे का शव कंधे पर रखकर 8 किलोमीटर पैदल चला मजबूर पिता

मामले में पुलिस का कहना है कि जब मौके पर जाकर जांच की गई तो युवक के गले पर फांसी के फंदे का जो निशान मिला है, वह काफी हल्का है. ऐसे में माना जा रहा है कि युवक ने फंदे पर लटकते समय फंदे को ढीला किया था. फिलहाल किसी तरह की तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और इस मामले को रफा-दफा कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने पर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि इमरान परवेज नाम के युवक ने पत्नी से फोन पर बात की. पत्नी ने मायके आने के लिए मना कर दिया तो युवक लाइव वीडियो बनाते हुए फांसी पर लटक गया. वहीं दो दिनों बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह बेहद संवेदनशील वीडियो है, इसलिए इसे खबर में दिखाया नहीं जा सकता है.

कर्नलगंज थाना प्रभारी बलराम मिश्र के मुताबिक दो दिनों से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी के मायके जाने पर युवक ने जान दी है. यह वीडियो कैसे वायरल हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. जबकि मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके एक अधिवक्ता मित्र ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. युवक के घर अक्सर उसका आना-जाना था. हालांकि पुलिस इसे पूरी तरह नकार रही है.

यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मशार! बेटे का शव कंधे पर रखकर 8 किलोमीटर पैदल चला मजबूर पिता

मामले में पुलिस का कहना है कि जब मौके पर जाकर जांच की गई तो युवक के गले पर फांसी के फंदे का जो निशान मिला है, वह काफी हल्का है. ऐसे में माना जा रहा है कि युवक ने फंदे पर लटकते समय फंदे को ढीला किया था. फिलहाल किसी तरह की तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और इस मामले को रफा-दफा कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.